बसों से अवैध वसूली करने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

तारफगंज (गोंडा) । वादी सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाना तरबगंज में तहरीर दी गयी कि थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत पदमाकर सिंह उर्फ विक्कू सिंह पुत्र सुधाकर सिंह निवासी दुर्जनपुर घाट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा बस को रोककर अवैध वसूली की जाती है। सूचना पर थाना तरबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त पदमाकर सिंह उर्फ विक्कू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।