सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस व अभिसूचना विंग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोटर साइकिल, 3 स्कूटी व स्क्रैप के पाट्र्स व 3 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मंडी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग व दबिश चिलकाना अड्डे से करीब 10 मीटर चिलकाना की ओर से देर सांय अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड से मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर, .मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर से एक स्कूटी एक्टिवा कम्पनी रंग सफेद, स्कूटी व अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर सहारनपुर से स्कूटी सिलवर कलर के पकड़े जाना व अभियुक्तगण की निशादेही पर निर्माणाधीन न्यू हाईवे अम्बाला रोड़ 62 फुटा रोड़ से दाहिनी तरफ रजवाहे के किनारे पर पोपलर की टहनी व पत्तों के नीचे से तीन स्कूटी, स्क्रैप व 3 फर्जी नम्बर प्लेट चोरी की बरामद होना तथा ढोलीखाल लोहानी सराय अनस की दुकान से कटी हुई।
मोटर साईकिलों का स्क्रैप पार्टस जिसमें तीन मोटरसाईकिल रिम, दो स्कूटी के टायर मय रिम, दो मोटरसाईकिल की सीट, एक स्कूटी की हैड लाईट, एक मोटरसाईकिल का मीटर पुराना, तीन अदद प्लसर मोटर साईकिल की फ्यूल की टंकी रंग एक नीला व दो काली बरामद कर मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि बनाम अभि0 अमसल आदि उपरोक्त 03 नफर पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, मुबारिह हसन प्रभारी अभिसूचना विंग, एसआई अजय प्रसाद गौड, संजय शर्मा, आरक्षी हेमन्त, सुशील, मौ.शाहनवाज, राजवीर अभिसूचना, सुहैल खान, संजय सोलंकी, सचिन शर्मा, सुमित शर्मा, अनुराग शामिल रहे।