मलयालम एक्टर विजय बाबू हुए गिरफ्तार, मीटू में एक्ट्रेस ने रेप का लगाया था इलजाम

मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू पर कुछ महीनो पहले एक एक्ट्रेस ने बड़ा आरोप लगाया था। जिसके बाद से एक्टर विवादों में घिरे हुए है। उनका नाम मिटटी में मिल चूका है। आपको बता दे ये आरोप बड़ा ही संगीन है जिसकी कार्यवाही जारी है। दरअसल, एक एक्ट्रेस ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब एक्टर को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 बता दे, एर्नाकुलम साउथ पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने पर विजय बाबू को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच कर रही टीम को विजय बाबू से पूछताछ के लिए सोमवार से 3 जुलाई तक की अनुमति मिली है। विजय बाबू पर इस साल की शुरुआत में महिला ने आरोप लगाया था। पीडि़ता का कहना था कि एक्टर ने कोच्चि के एक फ्लैट में उनके साथ कई बार मारपीट की थी। विजय बाबू ने फिल्मों में रोल का ऑफर देने के बहाने से उनका यौन शोषण किया।

 एर्नाकुलम साउथ पुलिस ने महिला की शिकायत पर विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया था, यह शिकायत 22 अप्रैल को मिली थी। इससे पहले 22 जून को उन्हें केरल हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें जमानत दे दी गई थी लेकिन उन्हें जांच कर रही टीम के साथ मामले में सहयोग करना होगा। एक्टर पर ये भी आरोप है कि फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने पीड़ित की पहचान का खुलासा किया। 

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि असल में वह पीडि़त हैं और वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता का नाम उजागर करने के बाद वह नतीजा भुगतने के लिए तैयार हैं। विजय ने कहा कि वह शिकायतकर्ता को आसानी से जाने नहीं देंगे। इन आरोपों  के बाद विजय को द एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के कार्यकारी समिति पद छोड़ने के लिए कहा गया था। वही अब इस पुरे मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है।