योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

सहारनपुर। शारदा नगर स्थित सिद्ध पीठ शिव मंदिर में आज पार्षद चौधरी रमन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री के दीर्घायु, स्वस्थ शरीर और उनको प्रधानमंत्री बनाने को लेकर प्रार्थना की गई ।

इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने भी हिस्सा लिया इस बारे में जानकारी देते हुए पार्षद रमन ने बताया कि हम उन्हें केंद्र में देखना चाहते हैं और जिस प्रकार प्रदेश में उन्होंने प्रदेश को दंगा मुक्त,भयमुक्त बनाया इस प्रकार वह देश को भी भय मुक्त बनाएंगे और हम उनके दीर्घायु की कामना करते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र कुमार,सीमा,रेखा, विजय कुमार.अमित कुमार. जितेंद्र.सरस्वती,लक्ष्मी.गीता आदि लोग मौजूद है।