माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया

सहारनपुर। एएचडी को माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप मंे मनाया गया जिसमें किशोरी ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। न्यू आवास विकास में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अर्बन आदित्यपाल सैनी की अध्यक्षता मंे उक्त कार्यक्रम का आयेजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होने उस पोस्टर पर महामारी स्वच्छता से संबंधित चित्र बनाए और फिर उन्होंने उस चित्र का उल्लेख किया जो की बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली था उससे बाद श्री आदित्य सैनी द्वारा किशोरीयो को पुरस्कार वितरित किया गया और उसके बाद  किशोरीयो की स्वास्थ्य जांच की गई और उनको आयरन और कैल्शियम की टैबलेट दी गई उसके बाद डव् नीति जैन ने किशोरी को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए और इस कार्यक्रम में श्री सचिन कपिल उपस्थित थे इस कार्यक्रम मे से अकबर अली खान और उनकी टीम और मिशन सुनहरा कल से श्री मसीहउल हक़ और उनकी टीम का समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।