लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में प्रियंका ब्लैक ड्रेस के साथ मैसी बन किए बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। नेक पर बुलगारी का खूबसूरत नेकलेस उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। वहीं हाथों में एक्ट्रेस ब्रांड की रिंग्स भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। लुक से फैंस को दीवाना बनाते हुए पीसी कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक खूबसूरत पोज दे रही हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
काम की बात करें तो इन दिनों प्रियंका में रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं। शो में गेम ऑफ थ्रोन्स फेम रिचर्ड मैडेन भी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित जी ले जरा में भी नजर आएंगी।