यह जिंदगी है तो जज्बा जरूरी है
वर्ना इसके बिना जिंदगी अधूरी है।
इसी जज्बा से ही तो चाहत पूरी है
वरना ये जिंदगी लगती बड़ी बुरी है।
जिंदगी है तो इरादों में जान भर दो
मात्र सपना भर से कुछ नही होता।
सपनो को साकार करना ही है गर
हाथ धरने मात्र से कुछ नही होता।
जिंदगी है तो जुनून भी होनी चाहिए
बिना इसके कुछ नजर नही आती।
मन मे विस्वास का होना जरूरी है
इसके बिना मंजिल मिल नही पाती।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ेगा
इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।
बिना संघर्ष के कुछ नही मिलने वाला
संघर्ष करेगा तभी तो इतिहास रचेगा।
जब जब तू जिंदगी में पसीना बहाएगा
तभी जीवन मे कुछ नया कर पाएगा।
तेरी मंजिल लक्ष्य तेरे कदमो में होगी
और तू कामयाबी आसमान छू पायेगा।
रचनाकार-
अशोक पटेल"आशु"
तुस्मा,शिवरीनारायण(छ ग)