जनपद के औदहा ग्राम की रेप पीड़िता के घर पहुंची राज्य महिला आयोग की प्रभा गुप्ता

चित्रकूट। राज्य महिला आयोग की सदस्य मा0 प्रभा गुप्ता द्वारा चित्रकूट जनपद के विकासखंड पहाड़ी के औदहा ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले हुए 13 वर्षीय बालिका का सामूहिक बलात्कार के संगीन मामले की जांच में मा0 सदस्य द्वारा पीड़िता के घर जाकर पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की गई जिसमें बच्ची के साथ हुए रेप की घटना और मृत्यु की कहानी माता-पिता द्वारा बताई गई जिसके तहत मा0आयोग की सदस्य द्वारा पीड़िता के माता पिता को दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर उनको कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्णय लिया तथा वहां से वापस कोतवाली आकर महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, जिसमें डेस्क में कार्यरत महिला को कंप्यूटर की जानकारी ना होने की वजह से कई के केसों की उपस्थिति दर्ज नहीं मिली जिसमें मैम द्वारा उस कर्मी को हटाकर कंप्यूटर कार्य में दक्ष  महिला कर्मी को रखने के आदेश दिए।