चित्रकूट पहुंची कानपुर की पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा

लोगों को किया जागरूक, बांदा के लिए होगी रवाना

चित्रकूट : लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण सहित बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों में जागरूक किया है । शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर द्वारा 6 जून 22 को कानपुर से पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा रवाना हुई थी । जो घाटमपुर , हमीरपुर , महोबा , छतरपुर , सागर , जबलपुर , मैहर , सतना होते हुए धर्म नगरी चित्रकूट पहुंची है । जहां पर मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित दीपक जींस में अभिषेक व दीपक ने यात्रा का संचालन कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिवाकर प्रजापति का स्वागत माला पहनाकर किया । यात्रा का संचालन कर रहे डॉक्टर प्रजापति ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पानी बचाओ पर्यावरण संरक्षण , ग्लोबल वार्मिंग , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को जागरूक कर पृथ्वी को बचाना है ।