फतेहपुर। बुधवार को अंकुर तिवारी जो कि तिवारी मोबाइल वर्मा चौराहा के आनर और सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य है अंकुर लगातार 3 वर्षो से लगातार अपने जन्मदिन में रक्तदान कर रहे है आज अंकुर ने अपने जन्मदिन पर पाचवा रक्तदान कर मनाया और सभी युवाओ को संदेश दिया कि हम सभी को रक्तदान करना चाहिए ।इस अवसर पर गुरमीत सिंह ब्लड बैंक से - मनोज,अजय,पूजा दीपाली,सुजीत आदि लोग मावजुद रहे।
जन्मदिन में किया सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने रक्तदान