गोताखोरों की मदद से एक शव की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र के मयंदीघाट का बताया जा है। जहां पर अजय मौर्य, फरीदपुर सैफन के आदर्श कुमार श्रीवास्तव और जैनुद्दीनपुर के सुशील कुमार गुप्ता दोस्त एक साथ नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान नदी के गहरे पानी तीनो दोस्त चले गए जिससे वो नदी में डूब गए। एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि कई गोताखोर तलाश में लगे हैं।
स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। जल्द ही तीसरे युवक के बारे में भी पता लग जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श, सुशील और अजय तीनों दोस्त होने के साथ इंटरमीडिएट के छात्र थे। तीनों ने हाल में ही इंटर की परीक्षा दी थी और आगे भी एक ही कॉलेज से पढ़ाई करने का वादा किया था। वे अक्सर यहां नहाने आते रहते थे। लेकिन आज यह बड़ा हादसा उनके साथ हो गया। वहीं मौत के बाद पूरे गांव सन्नाटा पसरा हुआ है।