हाल ही में उन्होंने अपने पहले पे-चैक के बारे में बताया। रणबीर कपूर ने बताया कि उन्होंने अपना पहला पेमेंट चेक अपनी मां के चरणों में रख दिया था। रणबीर कपूर ने इस पर अपनी मां का रिएक्शन भी बताया। दरअसल, रणबीर कपूर ने फिल्म प्रेम ग्रंथ की शूटिंग के दौरान अपने चाचा राजीव कपूर को असिस्ट किया था। राजीव कपूर फिल्म के डायरेक्टर थे। रणबीर कपूर ने बताया, मेरा पहला पे चैक 250 रुपये का था। मुझे प्रेम ग्रंथ में असिस्ट करने के लिए ये चेक मिला था। मैंने एक अच्छे बच्चे की तरह जाकर ये चेक अपनी मां के चरणों में रख दिया था। मेरी मां ने इसे देखा और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
वही रणबीर ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में कहा, बात ये है कि मैं कोई पोस्ट वगैरह नहीं करता हूं और मेरे कोई फॉलोअर्स नहीं हैं। तो इसमें कोई पॉइंट नहीं है। मेरे पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन कभी भी नेवर नहीं बोलना चाहिए मैं अपना इंस्टा अकाउंट पहले ही पब्लिक कर सकता था लेकिन मैं बिना सोशल मीडिया के मस्त हूं। हालांकि अपनी बात खत्म करते हुए रणबीर कपूर ने यह भी कह दिया कि नेवर से नेवर यानी इस बात की संभावनाएं हैं कि वह किसी भी दिन सोशल मीडिया पर कदम रख सकते हैं।