पर्यावरण के बिना इंसान का जीवन खतरे में: सिद्दीकी
सहारनपुर। विकास खण्ड मुज़फ़्फ़राबाद में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला मंत्री दानिश सिद्दीकी के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया गया। दानिश सिद्दीकी ने कहा कि पर्यावरण के बिना इंसान का जीवन खतरे में है। पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं।इसलिए, हम सबको इस बाद पर ध्यान देना होगा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, गंदगी और प्रदूषण न फैलने दें। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। पौधे लगाने,पेड़ों को सुरक्षित करने, हरे पेड़ न काटने, नदियों को साफ रखने और प्रकृति से खिलवाड़ न करने जैसी चीजों के लिए जागरूक किया। ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर संजय कुमार, राजबीर सिंह,अजित कुमार, राजकुमार आदि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विचार व्यक्त किये।