मल्टी स्टारर जुग जुग जियो इस समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही हैं। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फैमली ड्रामा फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब फिल्म की तीसरे दिन के आंकड़ों में बढ़ा उछाल देखने को मिला है। बता दें कि जुग जुग जियो ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये का बिजेनस किया। वहीं फिल्म तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये की धांसू कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का वीकेंड खत्म हो गया है और इसने 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुग जुग जियो के तीसरे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं।
जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ फिल्म की अब तक के कलेक्शन के बारे में बताया गया है। मूवी का वीकेंड खत्म होते ही अब सबकी निगाहें फिल्म की सोमवार की कमाई पर जा टिकी है। वहीं वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो अपनी तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े के साथ जुग जुग जियो बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
खैर, साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्मों का जो बज खत्म हो गया था। वो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया से वापस लौट आया है। जुग जुग जियो से पहले भूल भुलैया 2 ने तीन दिनों में 55.96 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, वहीं अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर सम्राट पृथ्वीराज ने तीन दिनों में 39.40 करोड़ और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने 39.12 करोड़ का कलेक्शन किया था।