सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट ने आज जनता रोड पर अग्निपथ जैसे काले कानून को वापस लेने को लेकर सड़क जाम की धरना दिया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा उनकी मांग थी क्या अग्निपथ जैसा कानून छात्रों के साथ छलावा है और यह नहीं लागू होना चाहिए इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याएं भी गिन वाई इस बारे में जानकारी देते हुए राहुल बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह कानून मिलिट्री में भर्ती होने वाले सैनिकों के साथ छलावा है ।
उनका कहना था कि 4 साल की नौकरी से सैनिकों का भला नहीं होगा उन्होंने इस को वापस लेने की मांग की ऐसा ना होने पर उन्होंने सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने की बात कही मौके पर पहुंचे पुलिस ने जाम खुलवाया और ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिलवाया प्रदर्शन में मुख्य रूप से कारी नौशाद.तोहिद अली.राहुल शर्मा.राव रियाज राणा.राहुल शर्मा जैद गॉड.मुस्तफा.गुलशेर. करण खरबंदा,नदीम.जुल्फिकार. बिलाल.मुस्तकीम.अबरार.विशाल. रणबीर.जितेंद्र.भीम.मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।