महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी ,तभी तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
चित्रकूट में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई । वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया । महिला की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । इलाज के दौरान गई जान राजापुर कस्बे के खटकाना की रहने वाली धनपतिया रविवार सुबह 4 बजे घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी उसे तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन उसे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर गए । हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मजदूरी करती थी महिला महिला के पति संतलाल ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी हैं । वह पत्नी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था । वहीं थाना प्रभारी राजापुर दीपेश सिंह ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है ।