ग्रामसभा बकरी में अमृत सरोवर तालाब की खुदाई कार्य में नाबालिगो से काम लेकर जिम्मेदार तोड़ रहें श्रम कानून।

    

सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा हर जनपद के हर ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर के तहत तालाबों का निर्माण हो रहा है जिसमें फतेहपुर जनपद के जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार हर ग्राम सभा में अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण जोरों से चल रहा है।

फतेहपुर : ताजा मामला है फतेहपुर जनपद के असोथर ब्लाक के अंतर्गत पैगंबरपुर बकरी ग्राम सभा में फतेहपुर जनपद के मुखिया अपूर्वा दुबे के निर्देश अनुसार गुलहरिया अमृत सरोवर तालाब की खुदाई हो रही है जिसमें ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक अपने निर्धारित समय अनुसार समय को देखते हुए तालाब की खुदाई करवा रहे हैं एवं इस भीषण गर्मी देखते हुए मजदूरों से अपील करते हुए मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए आग्रह किया एवं जिलाधिकारी महोदय संकल्प लिया है कि इस कार्य को हम 10 जुलाई के पहले कार्य सम्पन्न करवा कर आम जनता को सौंपेंगे ।एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाबालिग एवं वृद्धावस्था वाले मजदूरों से कार्य ना करवाने के लिए सख्त आदेश दिया है कि किसी भी नाबालिग एवं वृद्ध मजदूर से कार्य ना कराएं अन्यथा जिस ग्राम सभा में नाबालिग एवं वृद्धा अवस्था वाले मजदूर कार्य में मिलते हैं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी परंतु पैगंबरपुर बकरी पर सब कुछ तो सही रहा लेकिन नाबालिग दो से तीन लोग कार्य कर रहे थे इस बाबत ग्राम प्रधान हरिदत्त पासवान एवं रोजगार सेवक राजेश कुमार तिवारी से पूछा गया तो इनके द्वारा साफ-साफ जवाब दिया जा रहा है कि ऐसा कोई नाबालिग नहीं है और अभी हमने मजदूरों की इंट्री नहीं की जबकि वहां पर विजय पुत्र जगदीश एवं सुभानी पुत्र दद्दू और एक मजदूर को साइड से निकाल दिया गया इस तरह नाबालिग बच्चों से भी कार्य ले रहे ग्राम प्रधान। इस प्रकार के कार्य के लिए लगभग 110 मजदूर द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जिसमें सोमवार को द्वितीय पाली में 50 मजदूर मौजूद मिले और प्रधान द्वारा दी गई बाइट।