सहारनपुर। नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं शाकुंतलम वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर राहगीरों के लिए मीठे जल की छबील लगायी गयी एवं अनेकों प्रजातियों के पौधों का वितरण समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया। छबील का उद्घाटन मुनेश रानी ग्राम प्रधान जयंतीपुर द्वारा रीबन काटकर किया गया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन नगर विधायक राजीव गुम्बर पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी के.एल.अरोड़ा, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, अनिता पुण्डीर, नीरू सिंह, डा.नीलू राणा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मीठे जल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति आज के दिन अपने घरों व आसपास खाली जगह पर पौधा रोपण करे ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और हमें शुद्ध वातावरण मिल सके। पूर्व महानगर अध्यक्ष हेंमत अरोडा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है जिसका मुख्य कारण अधिकाधिक संख्या में पेड़ो का कटान है, इसलिए हमें जागरूक नागरिक बनकर फलदार पौधे रोपित करने चाहिए।
शांकुतलम वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शरद भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था जनहित के कार्यों को समय-समय पर करती रहती है। उनकी संस्था द्वारा श्यामा तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए अधिकाधिक पौधों का रोपण किया जाना आवश्यक है ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण के दिवस पर उनकी संस्था ने यह निर्णय लिया है कि वे समय समय पर पौधारोपण कर वातावरण को संतुलित बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है। यदि मनुष्य अपने जीवन काल में एक पौधा रोपित करता है कि वह 10 पुत्रों का पुण्य लाभ प्राप्त करता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर अरोड़ा, रचित अग्रवाल, तमन्ना खनिजो, सुबोध खनिजो, लोकेश अग्रवाल, श्रीमती रमन अग्रवाल, अभिषेक गोयल, श्रीमती कोमल गोयल,सिम्पल मकानी, मुकेश कुमार पुण्डीर, निधि धीमान, छवि चौहान, सुलभ मेहरा, दीपाली शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, प्रवीन चौधरी एड., श्रीमती सीमा शर्मा, रक्षित गुलाटी, श्रेया गुलाटी, सुधा धीमान, आशा सब्बरवाल, राधिका आदि भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।