रसिन बांध में डूबने से प्रधानाध्यापक की मौत

चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गांव में मां के पिंडदान विसर्जन करने गए बेटे की रसिन बांध में डूबने से मौत हो गई। साथ में गए मृतक के भांजे को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया गया कि गांव के उमेश गौतम (40) पुत्र ऋषि कुमार गौतम की मां केशरिया देवी के देहावसान बाद मंगलवार को तेरहवी कार्यक्रम था। पिंडदान व पूजन सामग्री रसिन बांध में विसर्जन करने के लिए उमेश अपने भांजे सत्यम (20) पुत्र शिवनायक निवासी रायपुर व छोटू पुत्र राममिलन के साथ गए थे। जहां अचानक सत्यम का पैर फिसलने पर पकड़ते समय उमेश भी पानी में गिर गया। गहरे पानी में जाने से उमेश डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सत्यम को बाहर निकाल लिया। उमेश का कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो से तलाश कराई। 

करीब तीन घंटे बाद उमेश को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने परिजनो को ढाढस बंधाया है। मृतक के एक पुत्र, एक पुत्री है। पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मानिकपुर ब्लाक के रामपुर पूमावि में प्रधानाध्यापक थे।