कपिल देव ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। कपिल देव ने इशारे में कहा कि अगर ये तीन खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपने स्ट्राइक रेट पर काम नहीं करते हैं, तो इनकी जगह नए खिलाड़ियों को जगह देने के बारे में सोचा जाना चाहिए। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान विराट और रोहित अपेक्षा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, वहीं केएल राहुल धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचना का शिकार हुए थे।

अनकट के यूट्यूब चैनल पर कपिल देव से जब इन तीनों के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा, 'इन सबका बड़ा नाम है और इसका दबाव भी इन तीनों पर है, जो होना नहीं चाहिए। आपको निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहिए। ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। जब हमें उनसे बड़े स्कोर की जरूरत होती है, वे आउट हो जाते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब पारी में तेजी लाने की जरूरत होती है तब ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव आने वाले बल्लेबाज पर पड़ता है। आप या तो एंकर की तरह खेलें या फिर स्ट्राइकर की तरह। जब आप केएल राहुल की बात करते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को उनसे बात करनी होगी कि वह 20 ओवर तक रुकें तो 80-90 रन बनाएं, अगर 20 ओवर तक रुककर 60 रन बनाते हैं, तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।'

कपिल देव ने कहा, 'मुझे लगता है अप्रोच में बदलाव की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ी बदलने की जरूरत है। बड़े खिलाड़ी का मतलब बड़ा असर डालना होता है, आप बड़ा नाम होने से टीम में नहीं रह सकते हैं, आपको टीम में रहने के लिए बड़ा प्रदर्शन भी करना होगा।'