जखनियां/गाजीपुर। जनपद के हिन्दुस्थान समाचार के जिला संवाददाता(मान्यता प्राप्त पत्रकार) श्रीराम जायसवाल की माता राजकुमारी देवी का गत रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दर लाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया।
उनके निधन पर जहां मऊ सहित पैतृक जनपद गाजीपुर में लोगों ने शोक जताया। वहीं शनिवार को जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर माननीय मनोज सिन्हा जी ने भी दूरभाष के माध्यम से परिजनों से बात करते हुए श्रीराम जायसवाल की माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। गौरतलब हो कि गत 22 मई को घर मे टहलते समय अचानक पैर फिसल जाने से गिर कर घायल हो गईं थीं।जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। राजकुमारी देवी(82) का इलाज के दौरान 12 जून को निधन हो गया।