सैन्यबलों में अब अग्निवीर स्कीम के जरिए होगी भर्ती, जानें कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

भारतीय सेना में बहाली निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना में जल्द ही एक बार फिर से जवानों की बहाली निकलने वाली है। देश के सैन्यबलों में युवाओं की भर्ती के लिए नया अग्निवीर स्कीम लागू किया गया है। इस स्कीम के लागू किये जाने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय सेना में पिछले काफी समय से रुके हुए जवानों की भर्ती को एक बार फिर से शुरू किया जा सकताहै। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत 40 हजार जवानों की भर्ती जल्द ही की जा सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़ी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप सरकारी नौकरी के लिए किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेसकी मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई फ्री क्लासेस भी चलाई जा रही हैं। आप इस Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now लिंक पर क्लिक कर इनफ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।

क्या है अग्निवीर स्कीम :

भारतीय सेना में अंग्रेजों के जमाने की भर्ती प्रक्रिया को बदलने के लिए अग्निवीर स्कीम लागू की गई है। इस नई स्कीम के जरिए युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती कियाजाएगा। दरअसल अग्निवीर स्कीम के नियमों के मुताबिक अब सेना में जितने जवानों की भर्ती होगी, उनमें से 75 प्रतिशत जवान चार साल की नौकरी के बाद रिटायर हो जाएंगे। वहीं 25 प्रतिशत जवानों को आगे केलिए स्थायी कमीशन दिया जाएगा। 4 वर्ष का टेन्योर पूरा करने के बाद सेना से बाहर निकलने वाले अभ्यर्थी अन्य सामान्य नौकरियां कर सकेंगे।

खाली हैं काफी पद :

कोरोना महामारी के आने के बाद से सेना में जवानों की कोई नई बहाली नहीं आयोजित हुई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी शुरू होने से पहले वर्ष 2019-20 में सेना में 80 हजार से ज्यादाजवानों की भर्ती हुई थी। लेकिन उसके बाद से जवानों की भर्ती पूरी तरह बंद है। वहीं कुछ समय पहले संसद में रक्षा मंत्रालय द्वारा इस संबंध में दिए गए जवाब के मुताबिक सेना में एक जनवरी 2022 तक जवानों के81 हजार पद रिक्त थे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्तियों की संख्या में और भी वृद्धि हुई है और रिक्त पदों की संख्या एक लाख से भी अधिक हो गई है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलताडॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं केलिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें औरसरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।