महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बगैर शाही परिवार ‘जुबली सर्विस’ में होगा शामिल

लंदन : राजगद्दी पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल पूरे होने के अवसर पर उनके सम्मान में लंदन के सेंट पॉल्स कैथेड्रल में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उम्र संबंधी मुश्किलों की वजह से 96 वर्षीय महारानी खुद हिस्सा नहीं लेंगी।

महारानी के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर चल रहे चार दिवसीय जलसे के दूसरे दिन ‘थैंक्सगिविंग’ सेवा जारी है। बृहस्पतिवार को हजारों शाही समर्थकों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब 70 ब्रिटिश सैन्य विमानों का ‘फ्लाई पास्ट’ देखने खुद महारानी और शाही परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्य बकिंघम पैलेस की बालकनी में आए।

 बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के दौरान “कुछ असहजता” का अनुभव करने के बाद महारानी ने शुक्रवार को चर्च के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। उनके स्थान पर प्रिंस चार्ल्स कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सेंट पॉल चर्च में शाही परिवार के सदस्य, वरिष्ठ राजनेता, राजनयिक और 400 से अधिक आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मी, धर्मार्थ स्वयंसेवक और सशस्त्र बलों के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें समुदाय के लिए उनकी सेवा के सम्मान में आमंत्रित किया गया है।