हरभजन सिंह का मानना है कि आगे बढ़कर उदाहरण पेश करना, जज्बा और पॉजिटिव अप्रोच इंडियन प्रीमियर लीग खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को फ्यूचर में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का दावेदार बनाते हैं। गुजरात टाइटंस की अगुआई करते हुए उसे पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब दिलाने के बाद 28 साल के ऑलराउंडर हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
हरभजन ने कहा, 'इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी चीजों में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या रहे और जिस तरह उन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के दौरान टीम की अगुआई की वह काबिलेतारीफ है।' उन्होंने कहा, 'उसका जज्बा और सकारात्मक कप्तानी संकेत हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की अगुआई कर सकता है।'