ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र तम्बौर क़स्बे में स्थित मदरसा रियाजउल्लुम में अक़ीक़ा मासनुना के मौके पर नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी शादरत हाजी आफाक गौरी ने की वही निजामत व निगरानी ज़ियाउद्दीन (ज़िया) शिवपुरी व सैय्यद मो0 रेहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लहरपुर विधायक अनिल कुमार वर्मा, शेख ताहिर सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष नागरिक एकता पार्टी ने शिरकत की । कलाम पेश करते हुए वसीम रामपुरी ने पढ़ा कि मोहम्मद मुस्तफा पे जो ईमान रखते हैं जमाने भर से वो अलग पहचान रखते हैं । हैरत पिहानवी ने कहा कि मेरे दिल की ये हसरत निकल जाए , सामने मदीना हो मेरा डैम निकल जाए ।
कलीम तारिक ने कलाम पेश किया नात पढ़ता हूँ उनकी शान में , तब आती है जान मेरी जान में ।शराफत बिस्वानी ने शेर पेश किया कि नबी का दामन ए अक़दस कभी न छोड़ा जाएगा , यादव मुस्तफा से दिल कभी न छोड़ा जाएगा । इसके अलावा मुशायरे में कलीम तारिक सैदनपुरी, वसीम रामपुरी, फखरुल इस्लाम, कबीर नगरी, हैरत पिहानी, शराफत बिसवांनी, आदाब हुसैन ने अपने अपने कलाम पेश किए।
प्रोग्राम में ताहिर सिद्दीकी को शेरे मैसूर टीपू सुल्तान ग्लोबल अवार्ड से सैय्यद रेहान, मोहिब नदवी व गय्यूर खान अय्यूबी के हाथों सम्मानित किया गया।इस मौके पर इसके अलावा सलमान मंसूरी, जावेद खान, सालिम नदवी, तय्यब लखनवी, उसामा पठान, साबीर अली, हाशिम गौरी, खुरशेद गौरी, नफीस अहमद, मौलाना अतीक के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।