तहसील परिसर में अबैध कब्जा हटाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम

बलिया।अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान से बांसडीह तहसील परिसर में भी अबैध कब्जा हटाया गया जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क जाम किया। बांसडीह तहसील परिसर में मुख्य मार्ग पर आड़े तीरक्षे गाड़ियों को खड़ा करने से रास्ता अवरुद्ध हो जा रहा है  जिसपर   उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में गेट के बगल में खाली जगह का चयन कर  वाहन स्टैंड का निर्णय लिया।इसी दौरान शुक्रवार की सुबह में तहसील गेट से सटे कुछ अधिवक्ताओं के बस्ते को तहसील के कर्मियों द्वारा हटा कर वाहन स्टैंड पर फरियादियों को अपनी साइकिल ,मोटरसाइकिल रखने के लिये स्टैंड तक जाने वाले  रास्ते को खाली कराने हेतु कुछ अधिवक्ताओं के बस्ते को इधर उधर करने को लेकर अधिवक्ता संघ  ने नाराजगी ब्यक्त कर  उपजिलाधिकारी के  कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तथा  एक घण्टे तक बांसडीह सहतवार मार्ग को  जाम कर दिया।अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक एसडीएम के  चपरासी  पर मुकदमा दर्ज नही होता तो हम लोग कार्य से विरत रहेंगे।प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र द्वारा जाँच कर कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। धरना देने वालो में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, गिरीश मिश्र,धर्मेंद्र कुमार,अनिल पांडे,राजा राय ,हिमांशु सिंह,प्रभात तिवारी आदि लोग रहे।

बांसडीह एसडीएम दीपशिखा सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सख्ती दिखाया है।ताकि अतिक्रमण से लोगों को राहत मिल सके। तहसील परिसर के बाहर अतिक्रमण तेजी से तो हटाया ही जा रहा है। वहीं कोई ये न कहे कि एसडीएम एक तरफा कार्यवाही कर  रही हैं। अब एसडीएम की निगाह तहसील परिसर में भी पड़ गई है। दो पहिया वाहनों का तहसील परिसर में  पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित हो गया है। इतना ही नही एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह ने अधिवक्ताओं सू भी कहा कि शासन के निर्देश सबके लिए है और अगर अतिक्रमण है तो खाली करें अधिवक्ता गण । अधिवक्ताओं ने एसडीएम के चपरासी द्वारा अधिवक्ताओं के मेज कुर्सी तोड़ने का आरोप लगाया गया। हालांकि तहसील परिसर में स्टैंड व्यवस्था देने के लिए एसडीएम ने जगह चुन लिया है। बताया जा रहा है कि सभी अधिवक्ताओं को  कहा गया है कि तहसील परिसर में अतिक्रमण की गई जगह को छोड़कर साइड में बस्ता का इंतजाम कर लिया जाय।जिससे तहसील परिसर अतिक्रमण से मुक्त हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अवैध स्टैंड ,और अवैध अतिक्रमण हटाया तत्काल हटा दिए जाय।जिसको लेकर बांसडीह तहसील प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। लगातार यह अभियान  बिगत एक सप्ताह से जारी है। हालांकि पटरी दुकानदार से लगायत ठेले खोमचे वाले जो दुकान लगाकर घर चलाया करते थे। उनके सामने रोजी रोटी का संकट हो गया हैं।चूंकि बांसडीह तहसील का एरिया लंबा चौड़ा है।ऐसे में पीड़ित कचहरी आते हैं , घरेलू बाजार करने का भी यही मात्र बड़ा बाजार है।अतिक्रमण अभियान से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

■अतिक्रमण के खिलाफ कोई नही ,लेकिन जगह तो दे दिया जाय 

बांसडीह तहसील का क्षेत्रफल बहुत लंबा है। सरयू नदी उस पार कई गांव आते हैं।साथ ही सैकड़ों गांवों का बाजार स्थल, अस्पताल है।तहसील मुख्यालय होने से जाम का झाम रहता है।इससे निजात  पाने के लिए ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। अच्छी बात है।किंतु लोगों में चर्चा का विषय यह है कि पटरी दुकानदार, लोगों के समस्याओं का भी ध्यान में रखकर  समुचित व्यवस्था  दिया जाय।ताकि आम जन को दिक्कत न हो।