अतर्रा पीजी कालेज की प्रबंध समिति को सांसद ने दिलाई शपथ

बांदा/अतर्रा। पीजी कालेज सभागार में रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बांदा-चित्रकूट आरके सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।सांसद ने पीजी कालेज का पद में न रहने के बाद भी सहयोग की बात कहते हुए कहा कि यह हमारे पूर्वजों की धरोहर हैं।पीजी कालेज की पहचान बुंदेलखंड में रही है। इस कॉलेज की पहचान फिर बुंदेलखंड समेत प्रदेश में पहुंचानी है।इसके उपरांत सांसद ने प्रबंध समिति अध्यक्ष डा. योगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष शक्तिनारायण सिंह व पवन सिरौठिया, मंत्री कौशिल्यानंदन तिवारी, सहमंत्री सुधेश कुमार जैन व गिरधारी लाल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा व कार्यकारणी सदस्य क्रमशः राजबहादुर सिंह चैहान,दिलीप सिंह चैहान, रामचंद्र पाठक, हीरालाल गुप्ता व रणजीत सिंह को पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।क्षेत्रीय विधायक ने पीजी कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के प्रयास में सांसद से सहयोग की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष कर्ण सिंह व संचालन सेवानिवृत्त प्रवक्ता गयाप्रसाद यादव ने की।ज्ञात हो कि बीते 17 अप्रैल को 72 सदस्यीय समिति के प्रबंध समिति निर्वाचन में अध्यक्ष समेत 12 पदाधिकारी निर्वाचित हुए थे।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य आरके दुबे,डा.अभिलाष श्रीवास्तव,डा.डीसी गुप्ता,डा. गणेश शुक्ला, डा. अनन्त त्रिपाठी,विवेक पांडेय,पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ अर्जुन मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।