सुब्बा गैंग का लीडर साथी के साथ गिरफ्तार

मथुरा। पुलिस गैंगस्टर के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। थाना शेरगढ पुलिस ने गांव जंघावली से सुब्बा गैंग लीडर व गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सुवरीन उर्फ सुब्बा पुत्र इस्सर निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ तथा यूनुस उर्फ इन्नस पुत्र सहदेव निवासी जंघावली थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर थाना सुरीर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमर सिंह परमार ने बताया कि थाना नौहझील पर पंजीकृत गैंगस्टर रामप्रकाश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम पिथौरा थाना नौहझील को रविवार को मीरपुर हसनपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।