पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग ने प्रभु जी की रसोई में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया

सहारनपुर। गंगा जी की अविरल धारा के रूप में निरन्तर निराश्रितों व जरूरतमंदों की सेवा कर रही है लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में संचालित प्रभु जी की रसोई। उक्त विचार आज यहां पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग ने जनमंच के निकट संचालित प्रभु जी की रसोई में व्यक्त किये।

श्री गर्ग ने कहा कि निष्काम भाव से जरूरतमंदों की सेवा निरन्तरता के साथ करना एक अभूतपूर्व संकल्प पूरा करने का प्रतिमान स्थापित करता है। रसोई में लगे सभी स्वयंसेवक अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। यह मानव सेवा का अति उत्तम उदाहरण है। हम सबको इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु जी की रसोई निरन्तर गंगा जी की अविरल धारा के रूप में जरूरतमंदों, गरीबों, निसहाय लोगों की सेवा कर रही है और प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित कर रही है जो कि सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पूनम गर्ग भी मौजूद रहीं। 

इस अवसर पर प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि श्री गर्ग आज यहां अपने पुज्य पिता जी स्व.मनमोहन नाथ गर्ग की पुण्यतिथि पर प्रभु जी की रसोई के पुण्य संकल्प में एक आहुति डालने के लिए आये थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव शीतल टण्डन, राजीव अग्रवाल, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, कर्नल संजय मिडढा, भोपाल सिंह सैनी, प्रवीन चांदना, जी.एस.बब्बर उपस्थित रहे।