सहारनपुर। भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज श्री भूतेश्वर महादेव प्रबंध प्रबंधक समिति द्वारा प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर स्वामी देवकीनंदन के निर्देशन में विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के एक सहारनपुर विशति 21 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर पर भव्य रासलीला का आयोजन श्री वृंदावन रासलीला संस्थान वृंदावन द्वारा किया जा कहां है जिसके बारे में कार्यक्रम संयोजक मुकेश गोयल सीए द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिसमें योगेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता,जगमोहन लाल गोयल,आशु अग्रवाल.आलोक अग्रवाल,यगाचार्यअचार्य पंडित योगेश दीक्षित द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि यह राशि का 3 जून से 8 जून तक चलेगी जिसमें रासलीला का साथ विस्तार पूर्वक बताया सहारनपुर रासलीला में आज श्री कृष्ण भगवान का बाल रूप और उनके द्वारा माखन चोरी की सुंदर लीला का वर्णन किया गया और दिखाया गया कमेटी में मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल,वरुण गुप्ता,आलोक गर्ग, हेमंत,नवीन गर्ग.आमोद गोयल,अनिल कुमार,रामनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।