प्लीज कम हियर,
कम सून, कम नियर,
हो गई बात क्लियर,
मेन्युफेक्चरिंग डेट,
हो गई तो बता दो,
प्रॉडक्ट कब लाओगे,
आंखें तुम्हें खोज रही हैं,
हां-हां तुम अभी दूर हो,
आने की झलक ही दिखा दो !
कह दो दगा नहीं करेंगे,
प्यासी धरती का पेट भरेंगे,
शीघ्र अपना पता दो,
दिशा बता दो, किस अंदाज में
आओगे यह भी जरा बता दो,
स्वागत की तैयारी कर लें हम,
आपसे भी यारी कर लें हम,
ओ मानसून डियर,
प्लीज कम हियर,
कम सून, कम नियर,
हो गई बात क्लियर,
मेन्युफेक्चरिंग डेट,
हो गई तो बता दो,
प्रॉडक्ट कब लाओगे,
आंखें तुम्हें खोज रही हैं,
हां-हां तुम अभी दूर हो,
आने की झलक ही दिखा दो !
- मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश