राष्ट्रीय लोकदल ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, व्यापक रूप से हो भर्ती

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल ने अग्निपथ योजना के खिलाफ में शनिवार को यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया हैं। अग्निपथ योजना को लेकर यूपी और बिहार के युवाओं में जबर्रदस्त रोष है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व तथा महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष रणविजय मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्री ज्ञापन एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह को दिया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि अग्निपथ योजना द्वारा हमारे देश को सशक्त सेना मिलना सम्भव नहीं होगा।

 क्योंकि नौजवानों के हृदय में केवल 4 साल का ही सेवाकाल कुण्ठा के रूप में रहेगा। सेना में विगत 3 वर्ष से भर्ती नहीं हुयी है। अब इस प्रकार की भर्ती अग्निपथ योजना से युवाओं को मानसिक आघात पहुंचा रहा हैं। जो कई वर्षो से खून पसीना बहाकर सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं। अग्निपथ योजना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात जवानों को न तो पेंशन मिलेगी और न ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। सेवानिवृत्त होेने के पश्चात भी वे स्वयं को भूतपूर्व सैनिक भी नहीं लिख सकेंगे। उन्हें केवल अग्निवीर कहा जायेगा। 

4 वर्ष का सेवाकाल 6 महीने ट्रेनिंग में निकल जायेगा। देश में बेरोजगारी बहुत विशाल रूप ले चुकी हैं। इसलिए सभी विभागों में व्यापक रूप से भर्ती करने की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाए। ज्ञापन देने वालो में आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी वरिष्ठ नेता संतोष यादव, बी.एल प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रमोद पटेल, महेश पाल उपस्थित रहे।