लखनऊ। मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ ने विवेकानंद अस्पताल, लखनऊ द्वारा इलाज में घोर लापरवाही तथा अमानवीयता के कारण दीपक शुक्ला निवासी ग्राम देवली पोस्ट साहबगंज जिला प्रतापगढ़ की मौत होने के आरोपों के संबंध में अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर की शिकायत को गंभीर बताते हुए अतिरिक्त समय की मांग की है। अमिताभ और नूतन ने अस्पताल द्वारा लगातार पैसे के नाम पर दीपक शुक्ला के परिवार वालों को काफी परेशान किये जाने और 4 जून 2022 की शाम में अस्पताल प्रशासन पैसे के अभाव में इजाल रोकने और लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिए जाने के कारण मौत हो जाने के आरोपों की जाँच की मांग की थी. उन्होंने साक्ष्य के रूप में इस घटना से संबंधित कुछ विडियो भी प्रस्तुत किये थे. इस पर सीएमओ लखनऊ ने दो सदस्यीय जाँच समिति गठित की जिसके द्वारा दीपक शुक्ला के भाई सुरेश शुक्ला के बयान लिए गए. साथ ही विवेकानंद अस्पताल को अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया किन्तु वे उपस्थित नहीं हुए है। समिति ने कहा है कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, जिसके लिए अतिरिक्त समय की जरुरत है।
विवेकानंद अस्पताल पर आरोप गंभीर