मंगल भवन स्टेट में कुंवर विक्रम सिंह ने कराया प्रसाद वितरण

मनकापुर (गोंडा)।गोन्डा मनकापुर जेष्ठ मास के अन्तिम मंगलवार को मंगल भवन स्टेट मनकापुर कुवॅर विक्रम सिंह ने कराया भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्य क्रम।गौरतलब हो कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जेष्ठ मास के अन्तिम मंगलवार को भक्त जनो के लिए मंगल भवन स्टेट मनकापुर कुवॅर विक्रम सिंह की तरफ से छोले पूडी व रूआफजा के ठंडे शर्बत का वितरण प्रसाद के रूप में कराया गया।

 जिस वितरण समारोह में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए हनुमानजी के नामों के जय कारों से समूचा वातावरण भक्त रस पिरोते हुए प्रसाद ग्रहण करने का कार्य किया।जिस प्रसाद वितरण समारोह में कुक्कू सिंह, विनोद सिह, रवि सिह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, रंजीत सिह, मोनू सिंह, व्यवस्थापक के रूप मे मौजूद रहे।