देर रात फोरेंसिक,डाग स्क्वायड तथा बम निरोधक दस्ते के साथ एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पहुंच कर जांच शुरू की। टीम को घर के अंदर रखे एक पिस्ट .३२ बोर तथा दो मैगजीन,तथा १२ जिंदा कारतूस.३२ बोर,एक रिवाल्वर.३२ बोर तथा ६ जिंदा कारतूस,तीन तैयार साकेट बम,४ छोटे बड़े पाइप, भारी मात्रा में माचिस सुतली, बारूद लोहे के कील व छर्रे तथा दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूंछ तांछ में उक्त मकान व सामान कस्बे के मुट्ठीगंज मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम केसरवानी पुत्र राम बाबू तथा कृष्ण नारायन केशरवानी पुत्र राम बाबू का पता चला। पुलिस नें दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण नारायन केशरवानी पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।