महामारी ने डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाया
इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के उपयोग को सिखाया
यूं तो घातक प्रहार कर सभी को रुलाया
शिक्षा और जीवन स्तर का सलीका भी सिखाया
महामारी ने हमें शिक्षा का तरीका सिखाया
शिक्षा का तरीका अब यथास्थिति नहीं हो सकता
कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डिजिटल
क्लास रूम स्मार्ट डिवाइस का रास्ता दिखाया
महामारी ने शिक्षा में दूरस्थ भौगोलिक स्थिति को
डिजिटल शिक्षा के रूप में दूर भगाया
पढ़ाई का बच्चों को नया तरीका सिखाया
डिजिटल शिक्षा की और साहसी कदम बढ़ाया
-लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र 9284141425