पलक तिवारी की हॉटनेस के आगे फेल हैं सारा और जाह्नवी, जिम सेल्फी देख फैंस के छूटे पसीने

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अभी तक किसी हिट फिल्म में काम तो नहीं किया, पर वो फिर भी अपनी मां जितनी ही पॉपुलर हैं। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ पलक हैंगआउट करती नजर आईं थी, इसके बाद तो कयासों का बाजार गर्ग हो। लोग अनुमान लगाने लगे कि दोनों शायद जल्द ही फिल्म में साथ दिखने वाले है। पलक वैसे किसी भी बॉलीवुड दिवा से कही ज्यादा फिट हैं। उनकी लेटेस्ट जिम सेल्फी में कर्वी फिगर देखकर तो फैंस के भी पसीने छूट रहे हैं।

पलक तिवारी सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं। अपनी फिटनेस और डांस मूव्स से वो मां श्वेता तिवारी को भी टक्कर देती हैं। हाल ही में पलक ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है जिसमें वो जिम लुक में नजर आ रही हैं। स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट में पलक को देख जिम नहीं जाने वाले भी उधर का रुख कर लेंगे। जिम मिरर में सेल्फी लेती हुई पलक की बॉडी पर आपको एक जगह भी फैट नजर नहीं आएगा।

हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी मां के साथ खुद के कम्पैरिजन पर रिएक्शन दिया। एक इंटरव्यू में बात करते हुए पलक ने कहा, 'ऐसे कमेंट्स मैंने बहुत सुने हैं जैसे आपके जितनी ये सुंदर और टैलेंटेड होगी क्या? क्योंकि मैं अपने पिता राजा चौधरी जैसी ज्यादा दिखती हूं। लोग तो मेरी मां से यहां तक कहते हैं कि अरे ये तो आप पर ये नहीं गई। मैं तब फिर तकिए पर पंच मारकर मैं गुस्सा निकाला करती थी। मेरी लाइफ खराब हो गई ये सोचते हुए क्योंकि अपनी मां की तरह मैं नहीं दिखती हूं।

इसके बाद पलक ने आगे बताया कि उनकी मां श्वेता तिवारी इस बारे में उन्हें समझाया करती थीं। श्वेता हमेशा पलक से कहती थीं कि वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। तो पलक को इस वजह से अब किसी भी प्रकार के कॉमेंट से फर्क नहीं पड़ता है।