बलरामपुर : उतरौला शनिवार को उपखण्ड अधिकारी उतरौला इंजी.प्रशांत शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत उतरौला शहर के राजा बाजार मोहल्ले में 54 बड़े बकायेदारों के संयोजन विच्छेदन तथा 153765.00 रुपये की राजस्व वसूली की गयी।अवर अभियंता उतरौला प्रवेश कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एक मुश्त समाधान योजना चल रही है जिसके अन्तर्गत विद्युत बिलों पर अप्रैल-2022 तक लगने वाला ब्याज माफ किया जा रहा है।
साथ ही बताया गया कि बिना बिल भुगतान किये हुए अगर केबिल जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुए कोई पाया गया तो प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस चेकिंग टीम में राजकुमार वर्मा, चन्दन प्रजापति,मनमोहन शुक्ला,बरकतउल्लाह, सचिन,मो. आरिफ़, मो.उमर अन्य विद्युत कर्मी और मीटर रीडर्स उपस्थित रहे।