डीएम के निर्देश पर तत्काल निस्तारित हुआ प्रकरण
बहराइच । तहसील सदर बहराइच में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम जानीजोत से आये फरियादी तीरथ राम पुत्र झब्बू ने बताया कि प्रार्थी के ग्राम जानीजोत के खाता सं. 146 व 147 तथा बल्दीपुरवा के खाता सं. 864 की खतौनी में उसे नाबालिग व माता संरक्षक दर्ज है। जबकि आधार कार्ड व मार्कशीट के अनुसार उसकी आयु लगभग 26 वर्ष है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने फरियादी की शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रकरण का निस्तारण कराया तथा फरियादी को खतौनी की नकल भी सौंप दी।