आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टैबलेट व स्मार्टफोन का हुआ वितरण कार्यक्रम

मानिकपुर/चित्रकूट | उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु लैबटॉप एवम स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-2022 के अंतर्गत 22 जून को मानिकपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दोपहर करीब 11 बजे मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र दुवेदी,बतौर मुख्यातिथि मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि की उपस्थित में प्रशिक्षिथार्थियो द्वारा खुद बनाई गई स्टीट लाइटे डस्टविन,सिले हुए डिज़ाइनर कपड़े आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया इसके पश्चात आईटीआई सभागार में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर धूप द्वीप नैवेद्ध से पूजा अर्चना की गई इसके बाद संस्थान की क्षात्राओ द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीतों की प्रस्तुति की गई और संस्थान के प्रधानाचार्य समेत सभी प्रशिक्षतों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

   औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कर रहे क्षात्र क्षात्राओ को अतिथियों द्वारा 130 टैबलेट एवम स्मार्टफोन का वितरण किया गया इसके बाद ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्षात्र क्षात्राओ के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी और विधायक अविनास चंद्र दुवेदी ने देश के प्रधानमंत्री मोदी व सूवे के मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए क्षात्र/क्षात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है सभी प्रशिक्षण कर रहे छात्र/छात्राएं लैबटाप व स्मार्टफोन का समुचित उपयोग कर अच्छे अंको से पास होकर घर परिवार व संस्थान का नाम रोशन करे साथ ही विधायक ने आईटीआई की साफ सफाई बच्चो की संख्या व अन्य सभी व्यवस्थाओ की तारीफ की गई और कहा गया कि यदि कहि कोई दिक्कत हो तो उन्हें बताया जाए प्राथमिकता के साथ हर सम्भव संस्थान की व्यवस्था करवाई जायेगी।

प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य बी0के0तिवारी ने समस्त अतिथियों का संस्थान की ओर से कर्मचारी की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन आशीष शुक्ल (अनुदेशक) द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सच्चिदानंद दुवेदी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवलेश तोमर विकास कनौजिया व संस्थान के समस्त कर्मचारी क्षात्र/क्षात्राए मौजूद रहे।