अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक समेत एक स्कार्पियो कार व एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। 

एसएसपी द्वारा अपराधियों नशा तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गागलहेडी प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान सब्जी मण्डी से करीब 50 मीटर पहले शिवालिक ढाबे की ओर से अन्तर्राज्य गिरोह के 4 स्मैक तस्कर शाकिर पुत्र जावेद निवासी नवनीत नगर भूतेश्वर थाना कोतवाली मथुरा, मथुरा, ,गुलाम मौहम्मद पुत्र काले खां, दिलशाद पुत्र रसूलपुर निवासीगण सी लाइन महेन्द्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर, गाजियाबाद को 75 ग्राम स्मैक, 01 कार स्कार्पियो व  शहराज पुत्र सरफराज निवासी शत्रुघनपुरी कालोनी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को 25 ग्राम स्मैक व 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 251/22 धारा  8/21/60(3) एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0-252/22 धारा 8/21/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। 

ये हुई पूछताछ:

पुलिस पूछताछ के दौरान नशा तस्करों ने बताया की हम गैर जनपद बरेली, मथुरा आदि से मनोज पुत्र नामालूम निवासी बरेली मो0नं0 8534873978 व 9193843991 के माध्यम से जनपद मे लाकर अलग अलग जगह पर कार व मोटर साईकिल के माध्यम से स्मैक की तस्करी करते है। 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल 

प्रभारी गागलहेडी सुबे सिंह, एसआई कृष्ण कुमार सांगवान, आरक्षी अनुज कुमार, मोन्टी चैधरी, विनीत तोमर, सोनू अहमद, अजय राठी शामिल रहे।