रक्तदान

रक्तदान से होता जीवन  दान,

किसी की बचती है देखो जान।

घर परिवार किसी का बचता,

देता दुआएं तुम्हें निरंतर।


रक्त हर छह माह में बनता,

निसंकोच तुम दान करो।

यह तो बड़ा है नेक विचार,

इस से मिलती तुम्हें पहचान।


पहले रक्त की जांच होती,

फिर होता आगे का काम।

दुर्घटना हो या बीमारी,

रक्त दान आता है काम।


सुख-दुख सब पर एक समान,

नहीं है कोई भेदभाव।

कितनी जाने हैं बच जाती,

रक्तदान आता है काम।


नहीं मिल पाता अगर रक्त कभी,

दुख का सागर है भर जाता।

रक्त अगर मिल जाता देखो,

 घर कोई आबाद हो जाता।


रक्तदान से बड़ा दान नहीं,

हो सके तो करो यह काम।

मानवता का जीवन अर्पित,

खुशी मिले तुम्हें अपार।


          रचनाकार ✍️

          मधु अरोरा