सहारनपुर। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोरा के निर्देशन में आर्य कन्या इण्टर कालेज में पुनीत सागर अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली के दौरान लोगों को जल संरक्षण और नदियों की साफ सफाई व स्वच्छ जल का महत्व समझाया गया। इसमें 45 कैडेट्स ने भगा लिया। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए कमान अधिकारी से ने पूरे पीआई स्टाफ और स्कूल प्रशासन का आभार जताया।