सांसद पेंशन छोड़ सरकार का कम कर सकते हैं बोझ-वरूण गांधी

लखनऊ। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निवीरों के लिए सांसदों के पेंशन छोड़ने का मुद्दा फिर उठाया है। सोमवार को सांसद ने ट्विटर पर लिखा कि भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले, इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी। इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्यागकर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते? 

अग्निवीरों की पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते? अंत में उन्होंने लिखा राष्ट्र प्रथम। सांसद वरुण गांधी अग्निपथ योजना को लेकर लगातार ट्वीट करते रहे हैं। सांसद ने कई दिन पहले अग्निवीरों के लिए अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश की थी। उनका मानना है पांच साल के लिए चुने जाने वाले सांसद-विधायक को पेंशन मिलती है जबकि चार साल के लिए नियुक्त किए जाने वाले अग्निवीरों के लिए पेंशन का प्रावधान नहीं किया गया है।