आउट होने के बाद अपने ही विकेट का जश्न मनाने लगे पंत

इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम को पहला टेस्ट एक जुलाई से खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। इस अभ्यास मैच में भारत के चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेल रहे हैं। ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह इस मैच में लीसेस्टरशायर का हिस्सा हैं। 

इसी वजह से भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं और अभ्यास मैच भी रोमांचक बना हुआ है। इस मैच में ऋषभ पंत ने 87 गेंद में 76 रन की अहम पारी खेली और रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। पंत ने जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए और गेंद सीधे मिड ऑन में खड़े फील्डर के पास चली गई। श्रेयस अय्यर ने उनका कैच पकड़ा। 

आउट होने के बाद ऋषभ पंत अपने ही विकेट का जश्न मनाने लगे। उन्होंने सबसे पहले रवींद्र जडेजा को गले लगाया। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मनाने लगे। आउट होने के थोड़ी देर बाद तक पंत जश्न मनाते रहे फिर पवेलियन लौटे। इस पारी में वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीकर भरत के नाबाद 70 और कोहली, उमेश, रोहित के छुटपुट योगदान की बदौलत भारत ने 246 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। लीसेस्टरशायर के लिए रोमन वॉकर ने पांच विकेट लिए। डेविस के नाम दो और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक विकेट रहा। इसके जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम 244 रन ही बना पाई।

 पंत ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। ऋशी पटेल ने 34 और लुईस किंबर ने 31 रन की पारी खेली। भारत के लिए जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर और सिराज के नाम दो-दो विकेट रहे। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। श्रीकर भरत 31 और हनुमा विहारी नौ रन बनाकर मौजूद हैं। शुभमन गिल 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। भारत के पास 82 रन की बढ़त है और मैच में तीन दिन का खेल बचा हुआ है।