अनन्या पांडे ने सामी सामी पर किया गजब का डांस, फैंस का भी डोला मन- ऐसे किया रिएक्ट

 ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुष्पा के गाने सामी सामी पर डांस करती नजर आ रही हैं। अनन्या पांडे का ये वीडियो हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। फैंस भी इसे देखकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें वह सामी सामी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। केजुअल लुक में अनन्या पांडे का ये वीडियो हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। फैंस भी इसे देखकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को ऐक्ट्रेस का क्यूट लुक बेहद पसंद आ रहा है। 

अनन्या पांडे इस वीडियो में ब्लैक ट्राउजर और टीशर्ट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह पुष्पा के फेम सॉन्ग सामी सामी पर हुक स्टेप कर रही हैं। रश्मिका मंदाना के गाने पर अनन्या पांडे का डांस देख आप भी रिएक्ट करने पर मजबूर हो जाएंगे। अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ गहराइयां फिल्म में नजर आई थीं। 

अब वह जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर फिल्म में नजर आएंगी जिसे करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन तले बनाया जा रहा है। बता दें चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बॉलिवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ नजर आई। फिल्म ठीक ठाक साबित हुई। लेकिन अनन्या पांडे का करियर चल पड़ा। मौजूदा समय में भी वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।