सारा अली खान के लिए बैग बना मुसीबत, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के लाडली सारा अली खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सारा अपनी खूबसूरती के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं। सारा अपनी फिटनेस वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनकी हर पोस्ट पर उनके लाखों फैंस अपनी निगाहे लगाकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर सारा का एक लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सारा एक बार फिर ट्रोलर्स की नजरों में आ गई है।

 हालांकि इस बार उनके आउटफिट की वजह से नहीं बल्कि बैग की वजह से सारा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, एक फेमस पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा का एक स्पॉटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पर्पल टी-शर्ट, ऑरेंज शॉर्ट्स, मैचिंग स्लीपर्स और कस्टमाइज्ड बैग के साथ जिम के बाहर स्पॉट की गई हैं। वहीं, उन्हें चश्मा लगाए, खुले बाल कर हाथ में बोतल लिए अपने लुक को कम्पलीट करते देखा गया है। वीडियो में सारा एक बड़ा सा बैग कैरी किए दिखाई दे रही हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बैग खाली है। बस इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। वीडियो में लोग तरह-तरह रिएक्शन दे रहे है। ज्यादातर लोग एक्ट्रेस के बैग को लेकर कॉमेंट कर रहे है।

वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ये बैग पक्का खाली है। दूसरे ने लिखा, ऐसा झोला हम सब्जी लाने के लिए यूज करते हैं लेकिन इंडस्ट्री में ये फैशन होता है। वहीं, एक अन्य लिखते हैं, बैग खाली है, लेकिन शो-ऑफ पूरा करना है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिलहाल अपनी फिल्म लुका छुपी 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने विक्रांत मैसी के साथ अपनी आगामी फिल्म गैसलाइट की शूटिंग पूरी की है।