आलम बदी आजमी व मुख्य अतिथि शाह आलम गुड्डू जमाली के कर कमलों द्वारा कालेज का आधार शिला रखा गया

बिलरियागंज/ आजमगढ़। स्थानीय थाना बिलरियागंज के विन्दवल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तहत बाबा सेराजुद्दीन मेमोरियल इंटर मिडिएट कालेज का आधार शिला विषिट अतिथि आलम बदी आजमी व मुख्य अतिथि शाह आलम गुड्डू जमाली के कर कमलों द्वारा कालेज का आधार शिला रखा गया वहीं आलम वदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कालेज क्षेत्र में विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा ।

वहीं शाह आलम गुड्डू जमाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गरीब बच्चों की गरीबी दुर करने के लिए हर तरह से तैयार रहते हैं और रहेंगे वहीं उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना है कि मरने के पहले एक ऐसा कालेज का निर्माण हो जो गरीब मजलुम आदि को प्रगति के पथ पर आगे निरंतर बढाता रहे यही मेरा सपना है  वहीं बाबा सेराजुद्दीन मेमोरियल इंटर कालेज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

वहीं बाबा सेराजुद्दीन मेमोरियल के नाम से स्थापित करने का ख्याल वसुर्हमानी व डाक्टर व एडवोकेट तनवीर मिर्जा दिल्ली ने बताया वहीं आसिफ आजमी चेयरमैन पेन फाउंडेशन ने कहा कि इस आधार शिला रखने से क्षेत्र के लोगों के बच्चे निरंतर आगे बढ़ते रहेगे ।

वहीं डी ए बी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम का आयोजक/ संजोजक वसीउर्हमान नोमानी ने लोगों का आभार प्रकट किया और लोगो ने अपने अपने विचारों को रखा मौके पर विजई यादव अबुशालिम, डाक्टर व एडवोकेट तनवीर मिर्जा दिल्ली विश्वविद्यालय ,धर्मबीर यादव ,आमिद नोमानी,निशान अहमद,हाजी इसरार,शारिम नोमानी, जुल्फेकार अहमद,अली शैफ नाजिम, मोहम्मद अंजर, अवधेश सिंह, सलीम,औमैर सिद्धी नदवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद नाजिम  ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता व समापन करता मतिउर्हमान ने किया वहीं सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे और इस कालेज की आधार शिला रखने पर खुशी जाहिर किया।