ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट की पटिया से ढंके कुएं को खुलवाया तो अंदर विक्रम सिंह शव मिला। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। सिंह के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची तो एक कमरे में खून बिखरा हुआ था और अंदर कोई नहीं था। दूसरे कमरे में विक्रम के पिता उमाशंकर सिंह (60) का शव पड़ा हुआ था। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।