ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर भूल भुलैया 2 की कमाई का जिक्र किया है। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'भूल भुलैया 2 अब 175 करोड़ की ओर चल पड़ा है। तीसरे हफ्ते में फिल्म 20 करोड़ की कमाई पार करने की कगार पर है। तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.81 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़, रविवार को 5.71 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़, मंगलवार को 2.16 करोड़ और बुधवार को 2.11 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कुल कमाई 161.34 करोड़ हो चुकी है।'
इन दिनों यह खबर खूब वायरल हो रही है कि आखिर भूल भुलैया 2 की कमाई में कार्तिक आर्यन को कितना शेयर मिला है? दरअसल #AskKartik सेशन के दौरान ही एक शख्स ने कार्तिक आर्यन से सीधा ये सवाल पूछ लिया। इस पर कार्तिक आर्यन ने भी बड़े ही प्यार से जवाब दिया। एक्टर का कहना था, '150 करोड़ में प्रॉफिट नहीं फैन्स का प्यार मिला है..कोई भी नंबर उससे बड़ा नहीं होता है।' सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का यह जवाब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है।